cafewala.in

CAFE WALA

www.cafewala.in

UPSC Civil Services IAS IFS Recruitment 2024

UPSC Civil Services IAS IFS Recruitment 2024

UPSC  Recruitment 2024:  Union Public Service Commission (UPSC) ने Civil Services और Forest Service के पदों की भर्ती लिए Notification जारी कर दिया है। UPSC ने  IAS के 1056 पदो एवं  IFS के 150  पदों के भर्ती के लिए Notification जारी किया है। UPSC के  IAS एवं  IFS पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं इससे संबंधित जानकारी के लिए इस ब्लाॅग पोस्ट अन्त तक पढ़े। 

UPSC Civil Services IAS & IFS Recruitment 2024: Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

Important Dates 
Application Begin 14 February 2024
Last Date For Apply Online 05 March 2024
Last Date For Pay Exam Fee 05 March 2024
Pre Exam Date 26 May 2024
Admit Card Available Before Exam 

UPSC Civil Services IAS & IFS Recruitment 2024 का Online  आवदेन 14 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगा जो 05 मार्च 2024 तक चलेगा। वैसे  Candidates जो UPSC Civil Services के  IAS & IFS पदों के भर्ती मे रूचि रखते हैं एवं उसके योग्यताओं को पूरी करते हैं वे 14 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक Online आवेदन कर सकते है। UPSC Civil Services IAS & IFS Recruitment 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को आयोजित किया जायेगा एवं इसका Admit Card  परीक्षा के 15 दिन पूर्व  Official Website मे  उपलब्ध करा दिया जायेगा। 

UPSC Civil Services Recruitment 2024: Application Fee

Application Fee
General/EWS/OBC100/-
ST/SC/PH0/-
All Category Feamle 0/-

इसमे General, EWS एवं  OBC,  Candidates के लिए Application Fee 100रू होगा। ST, SC और  PH Candidates के लिए कोई आवेदन शुल्क नही होगा साथ ही में सभी वर्ग के महिलाओ के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नही होगा। Application Fee का भुगतान  Debit Card, Credit, Card, Net Banking एवं E Challan के माध्यम से होगा। 

UPSC IAS & IFS Recruitment 2024: Age LImit

Age Limit 
Minimum Age 21 Years 
Maximum Age 32 Years 

UPSC IAS & IFS के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होगी। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 से कि जायेगी। आवेदक का जन्म 02 अगस्त 1992 से पूर्व एवं 1 अगस्त 2003 के पश्चात नही होनी चाहिए। 

Age Relaxation For UPSC IAS & IFS Recruitment 2024

 

CategoryAge Relaxation
Scheduled Castes (SC) and Scheduled Tribes (ST)Up to 5 years
Other Backward Classes (OBC)Up to 3 years
Defence Services PersonnelUp to 3 years
Ex-servicemenUp to 5 years
Blind, deaf-mute, and orthopedically handicappedUp to 10 years
Jammu and Kashmir domiciled (Jan 1, 1980 – Dec 31, 1989)Up to 5 years
Economically Weaker Sections (EWS)Up to 5 years

Post Name and Eligibility for UPSC Recruitment 2024

Post Name Total Post Eligibility 
Indian Administrative Service IAS (Civil Services)1056

Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India


Indian Forest Service (IFS)150Bachelor Degree as one of Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent

Union Public Service Commission (UPSC) ने  Indian Administrative Service (IAS) के  1056 पदों एवं Indian Forest Service (IFS) के  105 पदों की भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। IAS पदों के लिए शैक्षणिक योग्याता “भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक डिग्री (Bachelor Degree)” होनी चाहिए। IFS पदों के लिए शैक्षणिक योग्याता “भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture विषयों मे से किसी एक विषय मे  स्नातक डिग्री (Bachelor Degree)” होनी चाहिए।

UPSC चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा: यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है और इसका उद्देश्य उम्मीदवारों का निर्धारित सिलेबस के आधार पर योग्यता का मूल्यांकन करना होता है। इस परीक्षा में अक्षम उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित नहीं किया जाता।
  • मुख्य परीक्षा: उम्मीदवारों को जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। यह परीक्षा भी लिखित परीक्षा होती है और इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की विस्तृत ज्ञान, समझ, और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन करना होता है।
  • साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षा: उम्मीदवारों को जिन्होंने मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, उन्हें साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें उम्मीदवारों की व्यक्तित्व, ज्ञान, और कार्य क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

इस प्रक्रिया के आधार पर सफल उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), और अन्य संघीय सेवाओं में नियुक्ति मिलती है।

 Important Links

Apply Online Through OTR

Click Here

Download Notificatin

IAS

———————–

IFS

Join Our Channel

 

Click Here

Join our Whatsapp Group

Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top