cafewala.in

CAFE WALA

Online Services का भरोसेमंद साथी

PMJAY
By Cafe Wala
Published On: October 24, 2025

PMJAY : भारत सरकार ने वर्ष 2018 में देश के हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत की थी।
इसे आम तौर पर “आयुष्मान भारत योजना” के नाम से जाना जाता है। यह विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र परिवारों को ₹5 लाख प्रति वर्ष तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भारत के लोगो को प्रदान किया गया है। इस कार्ड के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का सरकार के द्वारा 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज किया जाता है।
इस योजना का लाभ सरकारी एवं प्राईवेट दोनो ही अस्पतालो में दिया जाता है। उपचार का सारा खर्च सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है। लगभग लगभग सभी जरूरतमंद अपना आयुष्मान कार्ड बना लिए है लेकिन सभी कोई आयुष्मान कार्ड का लाभ अभी तक नही ले पा रहे है इसका प्रमुख कारण यह हैं कि सभी लोगो को इस बात की जानकारी नही है कि जिले के किन किन हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5लाख तक का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। 

इस आर्टिकल मे हम आयुष्मान कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारीयाँ देने वाले है साथ मे यह भी बताने वाले है कि किस तरह आप अपने जिले के उन हॉस्पिटल के चयन करेंगे जहाँ आयुष्मान कार्ड के द्वारा निःशुल्क ईलाज किया जाता है।

🔹PMJAY योजना की प्रमुख विशेषताएँ

  • ₹5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज — प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा।

  • कैशलेस इलाज — मरीज को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता।

  • देशभर में लागू — लाभार्थी देश के किसी भी राज्य में सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज करा सकता है।

  • सरकारी और निजी दोनों अस्पताल शामिल — योजना के अंतर्गत दोनों प्रकार के अस्पताल जोड़े गए हैं।

  • 1300 से अधिक बीमारियाँ कवर — जैसे हृदय रोग, किडनी, कैंसर, हड्डी, न्यूरो और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियाँ।

🔹 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • परिवार के सभी सदस्यों की पहचान

  • मोबाइल नंबर

🔹 इलाज की प्रक्रिया

  1. मरीज अस्पताल पहुँचकर PMJAY हेल्प डेस्क पर जाता है।

  2. वहाँ उसका आयुष्मान कार्ड या आधार नंबर से सत्यापन किया जाता है।

  3. डॉक्टर बीमारी की जांच कर उपचार तय करते हैं।

  4. इलाज के बाद अस्पताल का बिल सीधे सरकार को भेजा जाता है।

  5. मरीज को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता — पूरा खर्च सरकार देती है।

🏥पूरे भारत में PMJAY से जुड़े अस्पतालों की संख्या (अक्टूबर 2025 तक)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पूरे देश में बड़ी संख्या में सरकारी और निजी अस्पताल शामिल किए गए हैं ताकि हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अक्टूबर 2025 तक योजना में जुड़े अस्पतालों की स्थिति इस प्रकार है 👇

श्रेणीअस्पतालों की संख्या
🏥 सरकारी (Government) अस्पताल16,889
🏥 निजी (Private) अस्पताल15,508
🏥 NABH मान्यता प्राप्त (NABH Accredited)2,343
⚠️ योजना से हटाए गए (De-Empanelled)1,836
⛔ निलंबित (Suspended)258
❌ ब्लैकलिस्टेड (Blacklisted)1

इन आँकड़ों से साफ है कि सरकार देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
लगभग 33 हजार अस्पतालों के साथ, यह योजना अब भारत के हर जिले और राज्य में सक्रिय है, जिससे करोड़ों परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है।

🔹 अपने ज़िले में PMJAY अस्पताल कैसे देखें?

बहुत से लोग यह जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि किस अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है।
इस वजह से कई गरीब और जरूरतमंद परिवार योजना का लाभ नहीं उठा पाते।

इस जानकारी को जानना बेहद आसान है। नीचे बताया गया है कि आप अपने ज़िले में कौन-कौन से अस्पताल PMJAY से जुड़े हैं, यह कैसे पता कर सकते हैं 👇

🔹 Step 1: आधिकारिक वेबसाइट खोलें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाएं और टाइप करें
👉 https://beneficiary.nha.gov.in

यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट है, जहाँ से आप अपने जिले के अस्पतालों की पूरी सूची देख सकते हैं।

🔹 Step 2: “Find Hospital” ऑप्शन चुनें

होमपेज पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा —
“Find Hospital” (हॉस्पिटल खोजें)
इस पर क्लिक करें।

यह विकल्प आपको अगले पेज पर ले जाएगा जहाँ आप राज्य, जिला और हॉस्पिटल टाइप चुन सकते हैं।
या फिर इस लिंक पर क्लिक करे। : https://hem.nha.gov.in/search

By District पर क्लिक करके आप अपने जिले के उन हॉस्पिटल कि जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जहाँ आयुष्मान कार्ड कि तहत निःशुल्क ईलाज किया जाता हैं। साथ ही Advance पर क्लिक करके आप Speciality (विषय/विभाग) — जैसे Cardiology, Surgery, Orthopedic आदि से संबंधित हॉस्पिटल की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इस प्रकार से आप आसानी से अपने जिले के सभी अस्पतालों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं 5लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते है।
आज ही अपना आयुष्मान कार्ड बनाये और 5लाख तक का निःशुल्क ईलाज अपने जिले के सरकार एवं प्राईवेट अस्पतालों मे कराये।

हमारी यह जानकारी आपके लिए किस तरह से मददगार रहा कॉमेन्ट मे जरूर बताये और हमें अपना फिडबैक जरूर दे। साथ ही घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनाने  के लिए मैसेज करे।

Cafe Wala
Online Services का भरोसेमंद साथी

WhatsApp Chat with cafe Wala

Cafe Wala

आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है!

आपका सुझाव और फीडबैक हमारे लिए बहुत कीमती है और इससे हमें और बेहतर कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है।

🔔 हमारी वेबसाइट cafewala.in को बुकमार्क करें और नवीनतम Government Vacancy Updates, Sarkari Yojana News और Internet Cafe से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ते रहें।

Cafewala.in – आपकी सभी Online Services का भरोसेमंद साथी

क्या आप चाहते हैं कि आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे हो जाएँ? अब लम्बी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं!
हम आपके लिए लाए हैं तेज़, सुरक्षित और 100% भरोसेमंद Online Service Platform – Cafewala.in 🚀

हमारी सेवाएँ (Our Online Services):

  • ✅ सरकारी फॉर्म भरना (Government Forms)

  • ✅ ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Govt. Jobs & Schemes)

  • ✅ दस्तावेज़ अपलोड एवं डाउनलोड (Documents Upload/Download)

  • ✅ रिजल्ट, एडमिट कार्ड और एग्जाम फॉर्म

  • ✅ इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी हर सुविधा

👉 आपको करना बस इतना है:

  1. अपने Documents WhatsApp पर भेजें 📲

  2. हम आपका काम तुरंत Online Process करके पूरा कर देंगे

  3. और आपको मिलेगा तुरंत WhatsApp पर ही Receipt & Confirmation ✅

क्यों चुनें Cafewala.in?

  • 🔒 सुरक्षित और गोपनीय सेवा (Privacy Guaranteed)

  • ⚡ तेज़ और समय पर काम (Fast Processing)

  • 💯 विश्वसनीयता और भरोसा (Trusted Service)

  • 🏠 घर बैठे Online सुविधा (No Need to Visit Anywhere)

👉 आज ही Cafewala.in से जुड़ें और अपने सभी Online काम आसान बनाइए।


📌 CTA (Call to Action):
“अब किसी लाइन में खड़े मत होइए – अपने डॉक्यूमेंट हमें WhatsApp कीजिए और Online काम करवाइए मिनटों में!”

📢 हमारे WhatsApp Group से जुड़ें

सरकारी नौकरियों (Government Jobs), सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana), ऑनलाइन आवेदन (Online Forms) और इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group से अभी जुड़ें।

👉 Click Here to Join WhatsApp Group

WhatsApp
×

Whatsapp chat with
Cafe Wala

Online Services का भरोसेमंद साथी.
क्या आप चाहते हैं कि आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे हो जाएँ? अब लम्बी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं!
हम आपके लिए लाए हैं तेज़, सुरक्षित और 100% भरोसेमंद Online Service Platform – Cafewala.in 🚀

Cafe Wala

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top