![](https://cafewala.in/wp-content/uploads/2023/09/20230924_173644-1024x576.png)
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana (मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना) 2023
सरकार के द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कियें जाते हैं। जिसके लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जाता हैं। रोजगार का एक अवसर प्रदान करने के लिए देश के सभी राज्यों के राज्य सरकार के द्वारा एक योजना चलाई जा रही हैं इस योजना का नाम हैं “मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना” ।
Table of Contents
Toggleमुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, उदेश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
![](http://cafewala.in/wp-content/uploads/2023/09/717c8aed4d10ee0b3666b39b22f1cceb.jpg)
![](http://cafewala.in/wp-content/uploads/2023/09/Slider_img3.jpg)
क्या हैं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना?
देश के प्रत्येक राज्य में रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्धेश्य से राज्य सरकार के द्वारा एक योजना चलाया जा रहा हैं इस योजना का नाम हैं “मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना”। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा बहुत ही सस्ते दर पर लोन दिया जा रहा हैं।
क्या हैं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ?
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बहुत सस्ते दर पर लोन दिया जा रहा हैं। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन लेकर अपने लिए रोजगार का अवसर पैदा कर सकता हैं। इस योजना के तहत 40 % या 5 लाख के अनुदान पर लोन दिया जाता हैं जो इस योजना का प्रमुख लाभ है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता:-
1) आवेदक भारत का नागरीक हों
2) आवेदक की आयु 18 से 59 वर्ष के हो
3) आवेदक महिला या पुरूष कोई भी हो सकता हैं
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- आवेदक का फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- जाति प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आवेदक के आधार और पैन कार्ड की प्रति
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति
- योजना प्रस्ताव की प्रति & वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- रु 10 लाख और उससे अधिक के व्यवसाय ऋण के लिए Due Diligence Report
- यदि आपके पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की प्रति है तो
- स्व-घोषणा पत्र &दिए गए प्रारूप में स्टाम्प पेपर पर
- गारंटर प्रमाणपत्र की हस्ताक्षरित प्रति & वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- गारंटर के आधार और पैन कार्ड की प्रति
- गारंटर की वेतन पर्ची या आईटी रिटर्न की प्रमाणित प्रति
कैसे करे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का आवेदन ?
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन का आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा होगा