झारखण्ड के सभी Students को होनी चाहिए JharSewa (झारसेवा) संबंधित यह जानकारियाँ:-

Table of Contents
ToggleJharSewa क्या हैं?
सभी विधार्थीयोे को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता निरंतर होती रहती हैं एवं सभी विधार्थी इन सभी दस्तावेजों को बनवाने के लिए किसी प्रज्ञा केन्द्र (CSC Center) अथवा Internet Cafe में जाकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। आगे हम इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक पढ़े।
JharSewa (झारसेवा) एक सरकारी वेब पोर्टल हैं। अर्थात JharSewa झारखण्ड सरकार की एक Official Website हैं। JharSewa के सहायता से आप जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे।

संक्षिप्त विवरण
पोस्ट का नाम | JharSewa |
लाभार्थी | झारखण्ड के निवासी |
Official Website | https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ |
JharSewa में उपलब्ध सेवायें:-
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- Income and Asset Certificate for EWS
- Marriage Registration Certificate
- Birth Certificate
- Death Certificate
JharSewa का User ID एवं Password कैसे ले?
JharSewa के सभी सेवाओ का लाभ लेने के लिए JharSewa Portal का Login ID और Password होना जरूरी हैं । JharSewa का Login User ID और Password दो तरीकों से लिया जा सकता हैं। JharSewa का User ID और Password लेने के लिए Mobile Number एवं Email की आवश्यकता होती हैं। JharSewa दो प्रकार का Login ID प्रदान करता हैं i) Kiosk ID एवं ii) Self ID
- पहला तरीका:- JharSewa का User ID और Password लेने के लिए आपका प्रज्ञा केन्द्र (CSC Common Service Certre) का ID होना चाहिए। CSC ID के माध्यम से आपको JharSewa का User ID और Password के लिए आवेदन करना होगा। आपके जिले के CSC के District Manager आपके आवेदन का सत्यापन करके आपको JharSewa का User ID और Password आपको प्रदान करेगा। CSC ID के माध्यम से लिया गया JharSewa का User ID और Password का महत्वपूर्ण लाभ यह हैं कि आप JharSewa के सभी प्रमाण पत्र के लिए अनिश्चित बार आवेदन कर सकते हैं। परन्तु प्रत्येक आवेदन के लिए आपको एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होता हैं । CSC के द्वारा प्रदान किया गया JharSewa का Logind ID ही Kiosk ID होता हैं।
- दुसरा तरीका:- JharSewa का User ID और Password लेने के लिए यह तरीका सबसे आसान तरीका हैं। JharSewa का यह Login Id, Self ID होगा। आप अपने स्मार्टफोन के सहायता से ही इस ID को बना सकते हैं। आप हमारे द्वारा बतायें गए इन Steps को Follow करके कुछ ही समय में Self ID को बना सकते हैं। तो चलिए सिखते हैं कि किस तरह से JharSewa का Self ID बनाते हैं।
i) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर कोई एक Browser को Open करेगें जैसे कि Google Chrome एवं उसमें Search करेंगे Jharsewa एवं सबसे पहले वाले लिंक पर करेंगे।
JharSewa | Click Here |

ii) जैसे ही पहले वाले लिंक पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आयेगा।

अब Self ID बनाने के लिए Register Yourself पर Click करना हैं। Register Yourself पर Click करने से कुछ इस प्रकार का पेज Open होगा।

इसमें अपना नाम, Email और Mobile Number दर्ज करना हैं एवं एक पासवर्ड दर्ज करना हैं। यह पासवर्ड आपको नोट करके रख लेना हैं। पासवर्ड दर्ज करते समय इन विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।
Note: Password should be 8 to 15 characters with at least one special character(*[@#$%^&+=]), one numeric, one small case and one upper case letter (i.e Abcd@123)
अन्त में Captcha को भरकर Submit पर Click करेंगे। Submit पर Click करते ही आपके Email एवं Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा। जिसे भरकर पुनः Submit पर Click करेंगे। अब आपका JharSewa का Self ID बनकर तैयार हो जायेगा। आपका Email ID ही JharSewa का Login ID हैं। अब आप अपने Self ID से JharSewa का सभी सेवाओ का लाभ ले पायेंगे।
जुड़े Cafe Wala से और पाये सभी प्रकार के ऑनलाइन सेवायें।