Life Certificate (Jeevan Pramaan Patr) जीवन प्रमाण पत्र
सेवानिवृत के बाद पेंशन वरिष्ठ नागरिकों के लिए आय का एक महत्वपूर्ण साधन होता हैं। वरिष्ठ नागरिक जिन्हें पेंशन मिलता हैं उन्हे प्रति वर्ष बैंक में जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता हैं।आज हम आपको जीवन प्रमाण पत्र से संबंधित सभी जानकारीयाँ देने वाले हैं साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि किस तरह आप घर से ही बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
Table of Contents
ToggleWhat is Life certificate ? जीवन प्रमाण पत्र क्या हैं?
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) पेंशनभोगी (pensioner) का एक ऐसा प्रमाण पत्र होता हैं जो इस बात की पुष्टि करता हैं कि संबंधित व्यक्ति वर्तमान में जीवित हैं। जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) को प्रत्येक वर्ष के नवम्बर माह को बैंक में जमा किया जाता हैं। पेंशनभोगी (pensioner) को प्रत्येक वर्ष बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता हैं। यदि कोई जीवन प्रमाण पत्र बैंक में जमा नही करता हैं तो इस स्थिति में उस व्यक्ति का पेंशन रोक दिया जाता हैं।
Life certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं?
- P.P.O नम्बर
- आधार कार्ड
- बैंक पासबूक
- मोबाईल नम्बर
How to Apply Life Certificate?
जीवन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
Life Certificate के लिए आवेदन आप दो तरीकों से कर सकते हैं। अन्त में हम आपको सिखाने वाले हैं कि किस तरह से आप अपने स्मार्ट फोन से ही जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं घर बैठे बैठे जीवन प्रमाण पत्र को बैंक मे जमा कर सकते हैं।
पहला तरीका है Offline. ऑफलाइन Life Certificate आवेदन करने के लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। बैंक जीवन प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए एक फॉर्म प्रदान करता हैं जिसमें सभी Details को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होता हैं।
दूसरा तरीका हैं Online. जीवन प्रमाण पत्र Online आवेदन करना बहुत ही आसान हैं। आप नजदीकी Cafe मे जाकर Life Certificate ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। Life Certificate ऑनलाइन आवेदन का महत्वपूर्ण लाभ यह हैं कि आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नही होंगी। 72 घंटे के अन्दर आपका जीवन प्रमाण पत्र स्वतः ही बैंक में जमा हो जायेंगी।
अपने स्मार्ट फोन से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) कैसे बनायें?
Life Certificate बनाना बहुत ही आसान हैं। आप बतायें गये Steps को Follow करके अपने स्मार्टफोन से ही जीवन प्रमाण पत्र बनाकर घर बैठे बैंक मे जमा कर सकते हैं। तो चलिए सिखते हैं कि कैसे हम अपना स्मार्टफॉन का इस्तेमाल कर जीवन प्रमाण पत्र बनाते हैं?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफॉन मे Play Store Application को Open करेंगे।
- Play Store से AadhaarFaceRd (Early Access) एवं JeevanPramaan इन दोनो Application को Install करेंगे।
- इन दोनो Application को Install करने के बाद JeevanPramaan Application को Open करेंगे इसका Interface कुछ इस प्रकार का होगा।
- सबसे पहले आप अपना Operator ID Creat करेंगे। इसके लिए Aadhaar Number, Mobile Number एवं Email ID को भरकर Submit पर Click करेंगे। आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP भरकर पुनः Submit पर Click करेंगे।जैसे ही Submit पर Click करेंगे तो कुछ इस प्रकार का Interface दिखेगा इसमें आपकों Operator का नाम भरना हैं एवं Declaration पर Tick करके Scan पर Click करना है।
- Scan पर Click करते ही स्मार्टफॉन का selfie camera Open हो जायेगा। इसमे अपना Face को Scan करना हैं। Face Scan होते ही Operator ID Creat हो जाता हैं। अब आप किसी भी पेंशनभोगी का जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। तो चलिए अब हम Step by Step Follow करते हुए जीवन प्रमाण पत्र को बनाते हैं।