आज सोशल मीडिया का उपयोग कर Creators घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे। आज Social Media Platforms ऑनलाइन कमाई करने का एक महत्वपूर्ण साधन हैं। Instagram जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का राजा कहा जा रहा है, इसने न केवल दुनिया भर में लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम किया हैं बल्कि Online पैसे कमाने का एक नया अवसर प्रदान किया हैं। आज हम जानने वाले हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमायें।आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में Instagram से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानने वाले हैं जिसके सहायता से हम Instagram का प्रयोग कर Online Earning कर सकते हैं।
Instagram से पैसे कैसे कमायें?
Social Media के अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे Youtubu, Telegram, Twitter, Facebook, Snapchat etc. जैसे प्लेटफॉर्म लोग अच्छा पैसा बना रहे हैं।उसी तरह से हम Instagram का प्रयोग कर दिन के अच्छे खासे पैसा बना सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में Step by Step जानने वाले हैं कि किस तरह से Instagram का प्रयोग अपने Smart Phone से Online Earning कर सकते हैं।
अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स देखकर घंटो समय गुजार देते हैं। आज हम उसी Instagram एवं उसी समय का Use करके Instagram से Online पैसे कमाने के तरीके जानने वाले हैं।
- यदि आप पहले से ही इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं तो अच्छी बात हैं यदि नही करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Instagram Application को Install कर ले।
- गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम को Install करने के बाद अपने Gmail या Facebook के सहायता से Instagram पर अपना एक Account बना ले।
- अपना Instagram Account का नाम कुछ इस प्रकार रखे जिससे की अधिक से अधिक Followers आपके ओर आकर्षित हो क्योंकि जिताना अधिक आपके Followers होंगे Instagram से उतने ही अधिक Earning कर पायेंगे।
- Instagram Account बनाते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखे कि आपका Instgram Account एक निश्चित विषय पर होना चाहिए जैसे कि Education, Online Earning, Cooking, Motivation etc. इसी प्रकार से आपको भी अपना विषय चुनना होगा।
- आपका Instagram Account जिस विषय पर होगा उससे संबंधित रिल्स अपलोड करें। पहले आप दुसरों के रिल्स को देखकर समय बर्बाद करते थें आज से आप खुद का रिल्स अपलोड करके Online Earning करने वाले हो। आपको Daily के 15 से 20 रिल्स अपलोड करने होंगे। जितना अधिक आप रिल्स अपलोड करेंगे एवं जितना अधिक आपका Followers होगा Instagram से आप उतना ज्यादा पैसा बना पायेगे। यदि आप अपना Followrs बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमें Instagram पर Follow अवश्य कर लें।
- Short Video अपलोड करें। आप अपने Instagram पर अधिक से अधिक Short Video डाले। Short Video अपलोड करते समय Tranding Song का प्रयोग करें। जब आप Short Video अपलोड करते समय Tranding Songs का प्रयोग करेंगे तो इससे होगा कि आपका Short Video भी Tranding में जायेगा इससे आपको अधिक से अधिक Followers मिलेंगे। Daily Tranding Songs के लिए आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं।
- जिस तरह से आप Facebook पर Content Post करते हैं उसी प्रकार से आप Instagram पर अपने विषय सें संबंधित Content को पोस्ट करेंगे। Instagram पर आपका Content Unique होना चाहिए।
Table of Contents
Toggle- इस प्रकार से आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाकर अपने Instagram को Monetize करके Online Earning कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त Instagram से Online पैसे कमाने के उपाय :-
- Sponsored Posts:- Sponsored Posts का अर्थ होता हैं उत्पादों एवं सेवाओं का प्रमोशन करना। यदि आपके Instagram पर अधिक से अधिक Followers होंगे तो बहुत सारी कम्पनियाँ आपसेे अपने प्रोडक्टस या सेवाओं का प्रमोशन करवायेंगे और ये कम्पनियाँ आपको Sponsored Posts के पैसे देंगे। आपके Instagram पर जितने अधिक Followers होंगे उतने अधिक आपको Sponsor मिलेंगे और उतने ज्यादा आप Online Earning कर पायेंगे।
- Affiliate Marketing :- Affiliate Marketing एक ऐसी Online Marketing strategy हैं जिसके माध्यम से आप अपने Instagram पर बड़ी बड़ी कम्पनि जैसे Amazone, Flipkart जैसे कम्पनि के प्रोडक्टस का प्रोमोशन अपने Instagram पर करेंगे। इसके लिए आप Affiliate Link का प्रयोग करेंगे। यदि कोई आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्टस को खरीद लेता है तो आपकों उस Products कमिशन मिल जायेगा। इस प्रकार आप Affiliate Marketing पर करके Online पैसा बना सकते है।
- Start Your Own Business :- यदि आपका खुद का कुछ बिजनेस हैं एवं आप अधिक से अधिक ग्राहक चाहते हैं तो इंस्टाग्राम के मदद से अपने सेवा एवं उत्पाद का प्रमोशन कर सकते हैं। इस तरह आपसे अधिक से अधिक ग्राहक आपसे जुड़ेंगे एवं आपके सेवा एवं उत्पाद का अधिक से अधिक बिक्री होगा।
इस प्रकार से आप ओर भी अलग अलग तरीको से Instagram से पैसे कमा सकते हैं। हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपकों Helpful लगी हो तो Comment पर जरूर बतायें।
Nice so helpful
THANKS