
Whatsapp Channel बनाओं और पैसा कमाओ
हम सभी ने Facebook Page, Instagram Page, Telegram Channel के बारे में सुना ही हैं जिसका प्रयोग कर बहुत सारे Creators दिन के हजारों रूपया कमा लेते हैं। ठिक उसी प्रकार हाल ही में Whatsapp ने भी अपना एक नया फिचर लॉन्च कर दिया हैं। जिसका प्रयोग कर आप भी दिन के हजारों रूपये कमा सकतें हैं। Whatsapp के द्वारा लॉन्च किया गया नया फिचर हैं Whatsapp Channel .
Table of Contents
Toggleयदि आप जानना चाहते हैं कि Whatsapp Channel क्या हैं? अपने Whatsapp पर Whatsapp Channel कैसे बनायें? एवं Whatsapp Channel बनाकर Online Earning कैसे करे? तो आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़े।
Online Earning के Tips एवं Tricks के लिए हमारे Whatsapp Channel को अवश्य Follow कर ले। ताकि आपको Online Earning से संबंधित सभी जानकारियाँ मिलती रहें।
जाने क्या हैं Whatsapp Channel और अपने Whatsapp पर Whatsapp Channel कैसे बनायें?
Facebook Page, Instagram Page तथा Telegram Channel की तरह ही Whatsapp Channel हैं। इन सभी Social Media Pages और Channels का प्रयोग कर Creators दिन के अच्छी खासी Earning कर लेते हैं। जिस कारण इन सभी Social Media Platforms मे Users और Creators की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे मे हमारा Whatsapp पिछे रहने वालों मे से कहा हैं। जिस कारण से Whatsapp ने भी अपना एक नया फिचर लॉन्च कर दिया और इस फिचर का नाम दिया Whatsapp Channel । आगे हम जानने वाले हैं कि किस तरह से Whatsapp के इस नयें फिचर का प्रयोग कर दिन के हजारो रूपये की Earning कर सकते हैं।

Whatsapp Channel कैसे बनाये ?
Whatsapp पर Whatsapp Channel बनना काफी आसान हैं । आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपना Whatsapp Channel बना सकते हैं। यदि फिर भी आपको Whatsapp Channel बनाते समय किसी भी प्रकार के परेशानी हो तो आप हमसे सम्पर्क कर सकतें हैं। मैं Cafe Wala आपका Whatsapp Channel बनाने में पूरी सहायता करूँगा। मझे पूरा विश्वास हैं कि आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर एवं Step by step Follow करके आसानी से अपना Whatsapp Channel बना सकते हैं।
तो आइए जाने WhatsApp Channel कैसे बनाते हैं?
Mobile एवं Laptop दोनो में ही WhatsApp Channel बनाने की प्रकिया समान हैं तो आप अपने Mobile Phone में ही WhatsApp Channel को Setp by step follow करके बना सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone के Whatsapp Application को Open करेगें। ये फिचर Simple WhatsApp एवं Business WhatsApp दोनो के लिए हैं तो चिंता करने कि कोई बात नही हैं आप दोनो मे से किसी एक WhatsApp का प्रयोग कर सकते हैं अपने WhatsApp Channel को बनाने के लिए।
- यदि आपके Mobile Phone में WhatsApp Application Installed नही हैं तो सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Simple WhatsApp या WhatsApp Business दोनों मे से किसी एक WhatsApp Application को Install करेंगें। यदि आपके Mobile Phone में पहले से ही WhatsApp Application Installed हैं और Creat WhatsApp Channel का Option नही दिख रहा हैं तो चिंता करने की कोई बात नही हैं आप बस Step by step follow करते चलिए अन्त तक आपका WhatsApp Channel बनकर तैयार हो जायेगा।
- आपके में WhatsApp Application पहले से ही Installed हैं और उसमें Creat WhatsApp Channel का Option नही दिखा रहा हैं तो आप सबसे पहले Google Play Store पर जाकर अपने WhatsApp Application को Update कीजिए फिर अपने WhatsApp को Open कीजिए।।
- Update होने के बाद आपके WhatsApp Application का Interface कुछ इस प्रकार दिखेगा।

- Update के पश्चात आपके WhatsApp Application के Interface पर कोई ज्यादा बदवाल तो नही होगा बस Status जगह पर Updates लिखा हुआ दिखेगा और हमें WhatsApp Channel बनाने के लिए उसी Updates लिखा हुआ पर Click करना हैं।

- जैसे ही आप Updates पर Click करेंगे तो आपको सभी के Status दिखने लगेंगे उसको Scroll करते हुए निचे आना हैं अन्त में आपको Channels का Options दिखेगा कुछ इस प्रकार

- Channels के सामने बने Plus Icon पर Click करना हैं। जैसे ही Plus Icon पर Click करेंगे तो आपको दो Option मिलेगा पहला Creat Channel और दूसरा Find Channel तो आपको Creat Channel पर Click करना हैं।
- Creat Channel करने के बाद एक नया Pop-up मिलेगा आपके Continue पर Click करना हैं।
- Continue पर Click करने के बाद Creat Channel का Page मिलेगा जिसमें आपको अपना WhatsApp Channel के लिए Profile Picture Upload करना हैं, WhatsApp Channel का नाम देना हैं और Discription box पर अपने WhatsApp Channel के बारे में कुछ लिख देना हैं और Creat Channel पर Click कर देना हैं। इस प्रकार आपका Whatsapp Channel बनकर तैयार हो जायेगा।
हमे आशा हैं कि आपकों अपना WhatsApp Channel बनाने में कोई भी दिक्कत नही हुई होगी।
यदि WhatsApp Application Install करनें अथवा Update करनें के पश्चात भी आपकों Creat Channel का Option नहीं मिला हैं तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं बस आपकों 2 से 3 घंटे Wait करना हैं आपकों आपके WhatsApp Application पर Creat Channel का Option मिल जायेगा।
WhatsApp Channel बनाकर पैसा कैसे कमाएँ?
यदि आपने अपना WhatsApp Channel बना लिया हैं तो अब हम जानने वाले हैं कि किस तरह से WhatsApp Channel का प्रयोग करके हम अपने Mobile Phone के सहायता से ही Earning कर सकेंगे।
Telegram, WhatsApp की तरह ही एक Social Media Platform हैं। सबसे पहले Telegram ने Telegram channel फिचर को लॉन्च किया था। जिसका तरह Telegram Channel प्रयोग कर Creators दिन के हजारों में कमाई कर लेते हैं ठीक उसी तरह हम WhatsApp Channel का प्रयोग कर Earning करने वाले हैं।
हम जानने वाले हैं कि किन किन माध्यमो के द्वारा WhatsApp Channel का प्रयोग कर Earning करने वाले हैं।
- Affiliate Marketing:- Affiliate Marketing ऑनलाइन कमाई करने का एक बहुत बड़ा साधन हैं। Affiliate Marketing मे आप बड़े बड़े E-commerce website जैसे Amazon, Flipkart, eBay, Walmart, BigCommerce आदि के Products अपने WhatsApp Channel पर बेच सकते हो और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Affiliate Marketing करने के लिए खुद का एक Platform होना चाहिए जैसे Facebook Page, Instagram Page, Youtube Channel, या फिर Telegram Channel ऐसे में आप WhatsApp पर Channel बना कर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने WhatsApp Channel पर Followers बढ़ाने होंगे।
- Sell Digital Products: यदि आप कोई Digital Product जैसे कि E-Book, Courses, या किसी भी प्रकार का Premium Contant Offer करते हैं तो आप उन्हे अपने चैनेल के सहायता से बैंच सकते हैं।
- Promotion aur Sponsored Content: यदि आपके Channel पर अच्छी engagement हैं हैं आपके Followers की संख्या काफि अधिक हैं तो आप दुसरे Businesses या Content Creators के लिए Promotion और Sponsored करके पैसा कमा सकते हैं।
- Merchandise aur Merch Store: यदि आपका Channel एक Specific Niche पर हो तो आप Merchandise जैसे कि टी-शर्ट, मग, स्टीकर, या ऑनलाइन सेवाएँ बैंच करके पैसा कमा सकते हैं।
इस प्रकार से आप WhatsApp Channel बनाकर अपने Mobile Phone के सहायता से अच्छी Earning कर सकते हैं। यदि हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपको Helpful लगी हो तो आप हमारे WhatsApp Channel को Follow कर देें और पायें Online पैसा कमाने के Tips & Tricks.
Follow our WhatsApp Channel | Click Here |
Follow our Facebook Page | Clicl Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
यदि आप एक Student हो और अपने पढ़ाई के साथ साथ Online Earning करना चाहते हो तो आप WhatsApp Channel बना ले ताकि आप Part Time Work करके अच्छी खासी Earning कर सके साथ ही हमारे WhatsApp Channel को भी Follow कर ले ताकि Online Earning के Tips & Tricks आपको मिले सबसे पहले।
Daily Current Affairs के लिए Visit करें www.cafewala.in
Pingback: Affiliate Marketing se pese kese kamaye - cafewala.in