cafewala.in

CAFE WALA

www.cafewala.in

Make Money Online

Affiliate marketing

दोस्तो आज दुनिया में सभी चीजें Online हो गई हैं। दुनिया में सब कुछ  Internet से जुड़ी हुई हैं।  आज सब कोई खाने से लेकर के पहनने तक कि चीजें ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। सब कोई अब ऑनलाइन हो गया हैं तो  ऐसे में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत आसान हो गया हैं। आज  सब कोई Google में How to make money online या  How to earn money online सर्च करते हैं। आज बहुत से ऐसे तरीके हैं जिसके सहायता से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या हैं?

Affiliate Marketing, Marketing का एक ऐसा तरीका हैं जिसमें आप किसी दुसरे कम्पनी जैसे  Amazon , Flipkart के Products  को  अपने Website, Blog, Youtbe channel, whatsapp Group, Whatsaap Channel, Instagram, Facebook जैसे विभिन्न प्रकार के Social Media Platforms पर Promote करके  Online Earning कर सकते हैं। 

कैसे करे Affiliate Marketing?

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जिसके सहायता से आप विभिन्न कंपनियों के Products को Promote कर सकेंगे। Website, Blog, Youtbe channel, whatsapp Group, Whatsaap Channel, Instagram, Facebook जैसे विभिन्न प्रकार के Social Media Platforms का  प्रयोग आप Products को Promote करने के लिए कर सकते हैं।

Amazon पर Affiliate Account कैसे बनायें?

दोस्तों Amazon दुनिया का  सबसे बड़ा  E commerce website आप  Amazon के  Products को  Promote करके  Oniline पैसा कमा सकते हैं। दोस्तो यदि आप  Amazon के Products को  Promote करके पैसा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए  Amazon पर आपका  Account होना चाहिए।

amazon

Amazon Affiliate Account बनाना बहुत ही आसान हैं आप हमारे बतायें गयें  Steps को  Follow करके  आसानी से Amazon Affiliate Account बना सकते है। तो सिखते हैं कि Amazon Affiliate Account कैसे बनाते हैं?

सबसे पहले आप Google Chorme पर  Amazon करेगें।  एवं  Amazon Website को  Open करेंगे और scroll करते हुए निचे आयेंगे। Amazon Website के  Footer पर  आपको Become an Affiliate लिखा हुआ मिलेगा जिस पर आपको  Click करना हैं। 

Creat Amazon Affiliate Account  :- Click Here

affiliate marketing

जैसे ही आप Become an Affiliate पर  Click करेंगे तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आयेगा।

Amazon Affiliate Account बनाने के लिए आपको  Sign in पर  Click करना हैं। जैसे ही Sign in पर Click  करेंगे तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आयेगा। 

Affiliate marketing kiya hai

नया बनाने के लिए Creat your Amazon account पर Click करेगें तो कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर सामने आयेगा।

affiliate marketing kiya hai

अब इसमे आपकों अपना नाम ईमेल एवं पासवर्ड डालकर Creat your Amazon पर Click  करना हैं। जैसे ही Click करोंगे तो आपके सामन कुछ इस प्रकार का पेज Open  होगा। 

amazon se affiliate marketing kese kare

अब आपको एक Puzzle को  Solve करना होगा। Puzzle को  Solve करने के लिए  Start Puzzle पर Click  करना है। 

Puzzle को Solve करना बहुत ही आसान हैं। आपको Pick the ………….. को ध्यान देना हैं। जैसे मेरा वाला मे Chiken लिखा हुआ हैं आपका कुछ ओर आ सकता हैं। यदि समझ मे न आये तो उसे Google मे Search  कर लेना हैं। जैसे मैने सर्च किया   chicken image अब आपको आपके Puzzle  वाले  Image पर Click  करना हैं।इस प्रकार बहुत ही आसानी से Puzzle को Solve  कर लेगे। 

जैसे ही आपका Puzzle Solve होगा आपके ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके Submit  पर Click करना है। अब आपको अपने मोबाईल नम्बर को दर्ज करना हैं और पुनः एक Submit पर Click करना है। फिर से आपको एक OTP  प्राप्त होगा जिसे भरकर के Submit  करना है। अब आपका Amazon Affiliate Account  बनकर तैयार हो गया हैं। तो चलिए अब सिखते हैं कि कैसे Amazon Affiliate प्रयोग कर पैसे कमाते है?

Amazon से Affiliate करके पैसे कैसे कमाये?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top