cafewala.in

CAFE WALA

Online Services का भरोसेमंद साथी

Aadhar card download without otp

Aadhar Card Download Without OTP : UIDAI ने अपना New Mobile App जारी कर दिया है। इस New App मे बहुत से ऐसे फिचर्स को Add किया गया है जो आपके Aadhar Card Update से संबंधित Services  को आसान बनाने का काम करेगी। इस न्यू आधार एप्प के Help से आप  किसी का भी आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड कर पायेंगे। 

Without OTP Aadhar Card Download करने की पूरी प्रक्रिया को हम Step-by-Step जानेगे

Aadhar Card Download Without OTP : पूरी प्रक्रिया Step-by-step

बिना ओटीपी के आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। यह न्यू आधार एप्प के हेल्प से होता है। आप न्यू आधार एप्प के हेल्प से किसी का भी आधान कार्ड अपने मोबाइल फोन से ही डाउनलोड कर पायेंगे। यह न्यू आधार एप्प आपके फोन के प्ले स्टोर पर मिल जायेगी। 

तो चलिए सिखते है कि किस तरह से आप न्यू आधार एप्प के हेल्प से किसी का भी आधार कार्ड बिना ओटीपी के ही डाउनलोड कर पायेंगे।

Step - 1

aadhar card download without otp

सबसे पहले हम जायेंगे अपने फोन के प्ले स्टोर पर और सर्च करेंगे Aadhar.
सबसे पहले जो एप्प दिखेगी उसे डाउनलोड करके Install कर लेना है।

Step-2

aadhar card download without otp
  • अब न्यू आधार एप्प को ओपन करेंगे और Discover Key Features पर क्लिक करके Next Next करते हुए आगे बढ़ेंगे और जब Enter Aadhar Number का Option आयेगा तब उस Candidates का आधार नम्बर Enter करना है जिसका आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। 

Step -3

aadhar card download without otp
  • अब आपको I’m ready with my Aadhar पर क्लिक करना है। 
  • उस Candiate का आधार Number enter करना है जिसका Aadhar Card  आप Without OTP डाउनलोड करना चाहते है। 

Step - 4

aadhar card download withou otp

आधार नम्बर को Enter  करने के बाद Continue पर क्लिक करना है। 

Step-5

Aadhar Card Download Without OTP
  • I Agree to terms and conditions and privacy policy पर  Tick करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है। 

Step - 6

aadhar card download without otp
  • Step – 6 मे आपके मोबाईल फोन जो सिम कार्ड हैं वो अब दिखेंगे।
  • हम बिना OTP  के आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे है इसमे ध्यान रखियेगा की Candidate का आधार नम्बर  किसी भी मोबाईल नम्बर से लिंक नही होना चाहिए और यदि लिंक हो तो वह सिम कार्ड इस फोन मे नही होना चाहिए जिसका यूज करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे है।  
  • Send SMS पर क्लिक करना है। 

Step - 7

aadhar card download without otp
  • जैसे ही आप Send SMS पर क्लिक करेंगे तो कोई SMS या OTP नही जायेगी बल्कि आपका फोन का स्क्रीन कुछ इस प्रकार से दिखेगा। 
  • आपके सबसे निचे एक न्यू ऑप्सन दिखेगा Continue to face Authentication जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step -8

aadhar card download without otp
  • जैसे ही आप  Continue to face Authentication  पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का Pop-up दिखने को मिलेगा। 
  • Continue पर क्लिक करना है। 

Step - 9

aadhar card download without otp
  • Continue पर क्लिक करने आपके मोबाईन पर यह वाला स्क्रीन दिखेगा। 
  • अब Initiate Face Authentication पर क्लिक करके अपना चेहरा (Face) को स्केन करना है। 
  • फेस को स्केन करते समय सर पर कोई टोपी या चेहरे पर चश्मा नही होना चाहिए।

Step -10

aadhar card download without otp
  • Initiate Face Authentication पर क्लिक करने से आपको अपने फेस को स्केन का ऑप्सन मिलेगा जिसमे आपको उस व्यक्ति का चेहरा स्केन करना हैं जिसका आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है। 
  • जब तक Red CircleGreen  ना हो जाये तब तक व्यक्ति का चेहरे को प्रोपर तरीके से स्केन करना हैं ग्रीन होते ही आपको  successful मेसेज मिलेगा।

Step - 11

aadhar card download without otp
  • जैसे की Face successfully scan हो जायेगा तब आपको एक नया ऑप्सन दिखने को मिलेगा  PIN Generation का इसमे आपको 6 digit का Pin बनाना होगा। उस पिन को दोबारा डाल करके कन्फर्म करना होगा। 
  • कन्फर्म पिन करने के बाद आप इस एप्प मे सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेेंगे।

Step - 12

aadhar card download without otp
  • लॉगिन होने के बाद आपके मोबाईल फोन मे Share ID का ऑप्सन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है। 
  • Share ID पर क्लिक करने के बाद आपको Download का ऑप्सन मिलेगा जिसपर आप क्लिक करेंगे तो आधार कार्ड बिना OTP  का डाउनलोड हो जायेगा। 
  • जब आप आधार कार्ड के PDF को ऑपन करेंगे तो आपके पासवर्ड  Enter करना पड़ेगा 
  • Password उस व्यक्ति के नाम का 4 लेटर और  Birth of year होगा। 

Example : Name – Shankar Kumar, DOB – 04/12/2002

तो पासवर्ड होगा

SHAN2002

इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बिना OTP के डाउनलोड कर पायेंगे। 

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए Follow करे Cafe Wala  को और पायें सभी प्रकार की ऑनलाइन से जुड़ी जानकारियाँ एवं ऑनलाइन सेवायें घर बैठे। 

अपने दोस्तो के साथ शेयर करेे।

WhatsApp Chat
×

WhatsApp Chat with
Cafe Wala

Online Services का भरोसेमंद साथी🤝
अब आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे होंगे, तेज़ और सुरक्षित सेवा के साथ 🚀

💬 Chat Now

Cafe Wala

आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है!

आपका सुझाव और फीडबैक हमारे लिए बहुत कीमती है और इससे हमें और बेहतर कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है।

🔔 हमारी वेबसाइट cafewala.in को बुकमार्क करें और नवीनतम Government Vacancy Updates, Sarkari Yojana News और Internet Cafe से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ते रहें।

Cafewala.in – आपकी सभी Online Services का भरोसेमंद साथी

क्या आप चाहते हैं कि आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे हो जाएँ? अब लम्बी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं!
हम आपके लिए लाए हैं तेज़, सुरक्षित और 100% भरोसेमंद Online Service Platform – Cafewala.in 🚀

हमारी सेवाएँ (Our Online Services):

  • ✅ सरकारी फॉर्म भरना (Government Forms)

  • ✅ ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Govt. Jobs & Schemes)

  • ✅ दस्तावेज़ अपलोड एवं डाउनलोड (Documents Upload/Download)

  • ✅ रिजल्ट, एडमिट कार्ड और एग्जाम फॉर्म

  • ✅ इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी हर सुविधा

👉 आपको करना बस इतना है:

  1. अपने Documents WhatsApp पर भेजें 📲

  2. हम आपका काम तुरंत Online Process करके पूरा कर देंगे

  3. और आपको मिलेगा तुरंत WhatsApp पर ही Receipt & Confirmation ✅

क्यों चुनें Cafewala.in?

  • 🔒 सुरक्षित और गोपनीय सेवा (Privacy Guaranteed)

  • ⚡ तेज़ और समय पर काम (Fast Processing)

  • 💯 विश्वसनीयता और भरोसा (Trusted Service)

  • 🏠 घर बैठे Online सुविधा (No Need to Visit Anywhere)

👉 आज ही Cafewala.in से जुड़ें और अपने सभी Online काम आसान बनाइए।


📌 CTA (Call to Action):
“अब किसी लाइन में खड़े मत होइए – अपने डॉक्यूमेंट हमें WhatsApp कीजिए और Online काम करवाइए मिनटों में!”

📢 हमारे WhatsApp Group से जुड़ें

सरकारी नौकरियों (Government Jobs), सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana), ऑनलाइन आवेदन (Online Forms) और इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group से अभी जुड़ें।

👉 Click Here to Join WhatsApp Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top