Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana : झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड के उज्वल भविष्य के लिए निरंतर अनेको योजाना का संचालन किया जाता है। एक ऐसी ही योजना जो झारखण्ड के विधार्थीयों के उच्च शिक्षा मे आर्थिक सहायता पहुचाने के उदेश्य से चलाई जा रही है इस योजना का नाम है झारखण्ड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना।
झारखण्ड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना का संचालन झारखड सरकार के श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
झारखण्ड सरकार इस योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर डिग्री और डिप्लोमा करने वाले सभी विधार्थियों को 5,000 से 50,000 तक की छात्रवृति प्रदान कि जाती हैं।
झारखण्ड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ 👇
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana का उदेश्य
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana को मुख्य उदेश्य झारखण्ड के गरीब एवं मेधावी (प्रतिभाशाली) छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप मे आर्थिक सहायता प्रदान करना ताकि वे उच्च शिक्षा के लिए अपनी पढ़ाई जारी रख सके एवं आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न हो।
योजना के मुख्य उद्देश्य
- आर्थिक सहायता: गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए पैसे देना.
- उच्च शिक्षा को बढ़ावा: छात्रों को 8वीं, 9वीं, 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई (स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, मेडिकल) के लिए प्रोत्साहित करना और मदद करना.
- शिक्षा में निरंतरता: आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण छात्रों का बीच में स्कूल न छूटे, यह सुनिश्चित करना.
- कौशल विकास: छात्रों को तकनीकी और पेशेवर शिक्षा की ओर ले जाना.
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana : फायदें
झारखण्ड मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर डिग्री और डिप्लोमा तक के सभी कक्षाओं तक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है।
यह छात्रवृत्ति योजना सभी छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता पहुँचाने मे अहम भुमिका है। यह योनजा सभी को उच्च शिक्षा हासिल करने मे मदद करती है।
झारखण्ड मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत अलग-अलग कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति अलग अलग होती है। 👇
छात्रवृत्ति राशि
👉 कक्षा 1 से 8 तक:
इन कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को ₹5,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है,
ताकि उनकी पढ़ाई के छोटे–मोटे खर्च आराम से पूरे हो सकें।
👉 कक्षा 9 से 12 या इंटर लेवल:
इस स्तर के छात्रों को ₹10,000 की scholarship मिलती है,
जो उनकी पढ़ाई, किताबें और fees में अच्छी मदद करती है।
👉 UG, PG या Diploma (Engineering और Medical छोड़कर):
इन courses में पढ़ रहे छात्रों को ₹20,000 की scholarship दी जाती है,
ताकि higher education का खर्च थोड़ा आसान हो सके।
👉 Engineering और Medical Courses:
क्योंकि ये professional courses काफी महंगे होते हैं,
इसलिए इनमे पढ़ने वाले छात्रों को ₹50,000 तक की scholarship मिलती है।
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana : पात्रता (Eligibility)
👉 1. झारखंड का निवासी होना जरूरी है
आवेदक उसी स्थिति में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है जब वह झारखंड राज्य का स्थायी निवासी (Domicile) हो।
👉 2. आवेदक एक छात्र होना चाहिए
यानी वह किसी स्कूल, कॉलेज या संस्थान में पढ़ाई कर रहा हो।
👉 3. पिछली परीक्षा में कम से कम सेकंड डिवीजन / 45% अंक
कक्षा 1 से 5 को छोड़कर, बाकी किसी भी परीक्षा में छात्र के कम से कम 45% अंक या सेकंड डिवीजन होने चाहिए।
यदि छात्र प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया है, तो भी वह पात्र है।
👉 4. आवेदक का माता-पिता JBOCWW Board में पंजीकृत हो
छात्र वही आवेदन कर सकता है जिसके माता या पिता Jharkhand Building & Other Construction Workers Welfare Board (JBOCWWB) में रजिस्टर्ड वर्कर हों। अर्थात छात्र या छात्रा के माता पिता के पास श्रमाधान कार्ड होना चाहिए तब ही जाकर उसे इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
👉 5. अधिकतम दो बच्चों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी
एक पंजीकृत मजदूर के केवल दो बच्चों तक इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।
(श्रमाधान कार्ड आप अपने निजदिकी CSC Center मे जाकर बनवा सकते है या फिर आप “Cafe Wala” के साथ सम्पर्क करके घर बैठे श्रमाधान कार्ड बनवा सकते है। कैफे वाला की टीम श्रमाधान कार्ड बनाने मे एवं झारखण्ड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने मे आपकी पूरी सहायता करेगी। )
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana : आवश्यक दस्तावेज
Aadhaar Card (आधार कार्ड)
Residential Certificate / Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र / निवासी प्रमाण पत्र)
Proof of Identity (पहचान प्रमाण)
eSHRAM Card of the Parent (माता-पिता का ई-श्रम कार्ड)
Passport Sized Photograph (पासपोर्ट आकार का फोटो)
Proof of Registration of the Parent as a Construction Worker
(माता-पिता का निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकरण प्रमाण अर्थात श्रमाधान कार्ड )Details of the Bank Account (बैंक खाते का विवरण)
Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
Passing Certificate / Marksheet of the Previous Examination
(पिछली परीक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट / मार्कशीट)Fee Receipt of Current Course Year (वर्तमान कोर्स वर्ष की फीस रसीद)
(श्रमाधान कार्ड, ई श्रम कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र “कैफे वाला” के साथ सम्पर्क कर घर बैठे बनाव सकते है। )
Jharkhand Medhavi Putra Putri Chhatravritti Yojana : आवेदन प्रक्रिया
🔹 1. रजिस्ट्रेशन (Registration)
Step 1: सबसे पहले झारखंड सरकार के
Comprehensive Labour Management System वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step 2: ऊपर दाईं ओर “Login” पर क्लिक करें।
जो पॉप-अप खुलेगा, उसमें “Register Here” पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके सामने Registration Form खुलेगा।
इसमें आपको ये जरूरी जानकारी भरनी होगी:
First Name (पहला नाम)
Last Name (अंतिम नाम)
Email
Mobile Number
Username बनाना है
Password बनाना है
Captcha भरें
इसके बाद “Register” पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल और ईमेल पर OTP आएगा।
OTP सही भरते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
Login की जानकारी आपके मोबाइल और ईमेल पर भेज दी जाएगी।
🔹 2. आवेदन (Application Submission)
Step 1: फिर से उसी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
Step 2: ऊपर दाईं ओर “Login” पर क्लिक करें और
अपना Username और Password डालकर लॉगिन करें।
Step 3: अब मेनू में जाएँ:
Services → BOC Scheme Benefit → Application Form
अब आपके सामने Scheme Benefit Form (Application Form) खुलेगा।
a) Basic Details भरें
यहाँ लाल स्टार (*) लगे फ़ील्ड ज़रूरी होते हैं।
आपको इनमें भरना है:
BOC Registration Number
Applicant Name
Father / Husband Name
Date of Birth
Aadhaar Number
District
Gender
b) Scheme चुनें
Select Scheme सेक्शन में वह Scheme चुनें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
c) Documents Upload करें
Upload Section में बताए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
(निर्धारित फ़ाइल साइज़ और फ़ॉर्मेट के साथ)।
Step 4: सब कुछ भरने के बाद “Submit Request” पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपका Application ID दिखाई देगा —
यही इस बात का प्रमाण है कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है।
यह Application ID आपको ईमेल पर भी भेज दिया जाएगा।
इसे भविष्य के लिए संभालकर रखें।
🔹 3. आवेदन की स्थिति देखें (Check Application Status)
Step 1: आवेदन सबमिट होने के बाद यह 3 स्तरों पर जाँच होता है:
Clerk
Labour Superintendent
DLC (District Labour Commissioner)
Step 2: अब जाएँ:
Services → BOC Scheme Benefit → Application Status
Step 3: Application Status पेज पर अपना Application ID डालें और “Search” पर क्लिक करें।
आपको पूरा status टेबल में दिखेगा:
Application ID
Applicant Name
Scheme Applied
Application Status
Remarks
Date
Time
Step 4: जब DLC आपकी फ़ाइल को Approve कर देता है,
तो Status में “Approved” दिखाई देगा।
इसके बाद आप उसी पेज का प्रिंट निकालकर
Labour Office में जमा कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा झारखण्ड मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आप तक पहुँचाने की कोशिश कि है। यहाँ लेख किस प्रकार से आपके लिए हेल्पफुल रहा हमें कॉमेंट मे जरूर बतायें इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए जुड़े “कैफे वाला” के साथ और पायें सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएँ घर बैठे।
अपने दोस्तो के साथ शेयर करेे।
Cafe Wala
आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है!
आपका सुझाव और फीडबैक हमारे लिए बहुत कीमती है और इससे हमें और बेहतर कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है।
हमारी वेबसाइट cafewala.in को बुकमार्क करें और नवीनतम Government Vacancy Updates, Sarkari Yojana News और Internet Cafe से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ते रहें।
Cafewala.in – आपकी सभी Online Services का भरोसेमंद साथी
क्या आप चाहते हैं कि आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे हो जाएँ? अब लम्बी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं!
हम आपके लिए लाए हैं तेज़, सुरक्षित और 100% भरोसेमंद Online Service Platform – Cafewala.in
हमारी सेवाएँ (Our Online Services):
सरकारी फॉर्म भरना (Government Forms)
ऑनलाइन आवेदन (Online Application for Govt. Jobs & Schemes)
दस्तावेज़ अपलोड एवं डाउनलोड (Documents Upload/Download)
रिजल्ट, एडमिट कार्ड और एग्जाम फॉर्म
इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी हर सुविधा
आपको करना बस इतना है:
अपने Documents WhatsApp पर भेजें
हम आपका काम तुरंत Online Process करके पूरा कर देंगे
और आपको मिलेगा तुरंत WhatsApp पर ही Receipt & Confirmation
क्यों चुनें Cafewala.in?
सुरक्षित और गोपनीय सेवा (Privacy Guaranteed)
तेज़ और समय पर काम (Fast Processing)
विश्वसनीयता और भरोसा (Trusted Service)
घर बैठे Online सुविधा (No Need to Visit Anywhere)
आज ही Cafewala.in से जुड़ें और अपने सभी Online काम आसान बनाइए।
CTA (Call to Action):
“अब किसी लाइन में खड़े मत होइए – अपने डॉक्यूमेंट हमें WhatsApp कीजिए और Online काम करवाइए मिनटों में!”
हमारे WhatsApp Group से जुड़ें
सरकारी नौकरियों (Government Jobs), सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana), ऑनलाइन आवेदन (Online Forms) और इंटरनेट कैफ़े से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group से अभी जुड़ें।
WhatsApp Chat with
Cafe Wala
Online Services का भरोसेमंद साथी🤝
अब आपके सारे Online काम घर बैठे पूरे होंगे, तेज़ और सुरक्षित सेवा के साथ 🚀