![NEW SCHOLARSHIP FOR NVS STUDENT](https://cafewala.in/wp-content/uploads/2024/02/NEW-SCHOLARSHIP-FOR-NVS-STUDENT-1024x576.jpg)
New Scholarship For NVS Students: नवोदय विद्यालय के विधार्थीयों के लिए सरकार ने लाॅन्च किया हैं "नई स्काॅलरशिप स्कीम" इस स्कीम के तहत 5 करोड़ तक कि मिलेगी स्काॅलरशिप। जाने क्या हैं पूरी रिपोर्ट?
New Scholarship For NVS Students: भारत सरकार के द्वारा नवोदय विद्यालय के विधार्थीयो के लिए “नई स्काॅलरशिप योजना” का शुभारंभ किया गया है। इस स्काॅलरशिप योजना के तहत 5 करोड़ तक का स्काॅलरशिप दिया जायेगा। आगे हम “नई स्काॅलरशिप योजना” से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले तो आप हमारे इस पोस्ट को अन्त तक पढ़े।
Table of Contents
ToggleNew Scholarship For NVS Students क्या है?
Vidyanjali Scholarship: जवाहर नवोदय विद्यालय के विधार्थीयों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं। सरकार ने उनके उच्च शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के लिए New Scholarship लेकर आई हैं। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान ने जवाहर नवोदय विद्यालय के विधार्थीयों के लिए एक नई स्काॅलरशिप स्कीम लाॅन्च किया हैं। इस नई स्काॅलरशिप योजना का नाम EDCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप रखा गया है। इस साल पहली बार “EDCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप” तहत NVS के विधार्थीयों 5 करोड़ स्काॅलरशिप प्रदान किया गया है।
जाने नवोदय विद्यालय के किन विधार्थीयों को मिलेगा पूरे 5 करोड़ स्काॅलरशिप?
ताजा मिले जानकारी के अनुसार पहली बार देश के 70 छात्र-छात्राओं को नई स्काॅलरशिप स्कीम के तहत 5 करोड़ का स्काॅलरशिप मिला हैं। ये वे विधार्थी है जो IIT, NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए चयनित हुए है। यह पहला साल हैं जब नवोदय विद्यालय के विधार्थीयों को विद्यांजलि स्काॅलरशिप मिला है।